Rajasthan Animal Husbandry Department Vacancy 2024, पशुपाल विभाग के 2219 पदों पर निकली भर्ती

Rajasthan Animal Husbandry Department Vacancy 2024

Rajasthan Animal Husbandry Department Vacancy 2024 : राजस्थान के उम्मीदवारों के लिए पशुपालन विभाग के द्वारा 2219 पदों पर विज्ञप्ति जारी कि गई हैं जिसका उद्देश्य पशुपालन विभाग में रिक्त पड़े पदों को भरना है रिक्त पदों के लिए महिला और पुरुष दोनों ही ऑनलाइन माध्यम से आपना आवेदन कर सकते हैं आवेदन आधिकारी वेब साईट के माध्यम से 25 सितम्बर 2024 से 10 अक्टूम्बर 2024 तक ऑनलाइन माध्यम से होगा यह एक सरकरी जॉब हैं जिसके लिये कोई भी राजस्थान उम्मीदवार आपना आवेदन जमा करवा सकता हैं लेकिन इसमे आपके पास से कुछ महत्पूर्ण दस्तावेज मांगे जायेगे जिसकी जानकारी हमारे आर्टिकल में प्रदान की गई हैं |

Rajasthan Animal Husbandry Department Vacancy 2024

राजस्थान में आयोजित होने वाली इस भर्ती में पुरुष/महिला दोनों हि ऑनलाइन माध्यम से आपना आवेदन कर सकते हैं आवेदन करने के लिए आप राजस्थान के निवासी होने चाहिए इस भर्ती में पशुमित्र, पशुधन सहायक और पशु चिकित्सक पदों को रखा गया हैं जिसके लिए आवेदन प्रारम्भ हो गये हैं आपको भी इन पदों में रूचि हैं तो आप आधिकारी pashupalanprabandhan.com साईट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं जिसकी अंतिम तिथि 10 अक्टूम्बर 2024 इससे पहले आप इसमे आवेदन कर दे अन्यथा आपका इसके बाद फॉर्म नही भरा जायेगा अप्लाई करने का फुल प्रोसेस हमारे आर्टिकल में प्रदान किया गया हैं |

Rajasthan Animal Husbandry Department Vacancy 2024

Rajasthan Animal Husbandry Department Vacancy 2024 Overview

भर्ती का नाम Rajasthan Animal Husbandry Department Vacancy 2024
जॉब लोकेशन राजस्थान
पद 2219
आयु सीमा न्यूनतम 25 वर्ष अधिकतम 65 वर्ष
जॉब श्रेणी सरकारी जॉब
आवेदन तिथि 25 सितम्बर 2024
अंतिम तिथि 10 अक्टूम्बर 2024
पद के नाम पशुमित्र, पशुधन सहायक और पशु चिकित्सक
आधिकारी वेब साईट pashupalanprabandhan.com
होम साईट https://theeducationfact.com

आयु सीमा

पशुपालन भर्ती में आवेदन करने के लिए आपकी आयु पदों के आनुसार मांगी जाएगी इसमे सभी पद के लिए अलग-अलग आयु सीमा निर्धारित की गई हैं जो इस प्रकार हैं-

  • पशु मित्र :-में आवेदन करने के लिए आपकी न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष हैं और अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष हैं वो ही आवेदक इसमे आवेदन कर सकते हैं |
  • पशु चिकित्सक :-में आवेदन करने के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु सीमा 25 वर्ष है और आधितम आयु सीमा 65 वर्ष हैं|
  • पशुधन सहायक :- में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष और अधिकतम 45 वर्ष होनी चाहिए |

शैक्षणिक योग्यता

इस भर्ती में पद के आनुसार ही शैक्षणिक योग्यता मांगी गई हैं आप जिस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं उस पद के अनुसार आपकी शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए जो इस प्रकार हैं

  • पशु मित्र :- इस पद में कुल 1300 पद हैं जिसके लिए आपके पास किसी भी कौशल प्रशिक्षण के अंतर्गत प्रशिक्षण पात्र, गौवंश मित्र, पशु स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता में न्यूनतम 3 माह कर प्रशिक्षण प्रमाणपत्रधारी होना चाहिए |
  • पशु चिकित्सक :-इसमे कुल 329 पद है जिसमे आपकी शैक्षणिक योगता पशु चिकित्सा विज्ञान और पशुपालन में स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है या फिर पशु चिकित्सा विज्ञान में स्नात्तकोतर होना अनिवार्य है|
  • पशुधन सहायक :-इसमे कुल 650 पद है और इसमे शैक्षणिक योग्यता पशुपलान में दो वर्ष का डिप्लोमा होना अनिवार्य है और साथ में कक्षा 12वीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है|

महत्वपूर्ण तिथियाँ

ओफ्फिसल नोटिफिकेशन 25 सितम्बर 2024
आवेदन तिथि 25 सितम्बर 2024
आवेदन अंतिम तिथि 10 अक्टूम्बर 2024
इंटरव्यू तिथि अपडेट

आवेदन शुल्क

इस भर्ती में आवेदन करने के लिये आवेदन शुल्क पदों के अनुसार रखी गई जो निम्न प्रकार हैं –

  • पशु मित्र पद में आवेदन करने के लिए आपकी आवेदन फ़ीस 750/रु. रखी गई हैं |
  • पशु चिकित्सक में आवेदन करने के लिए आपकी आवेदन फ़ीस 900/रु. रखी गई हैं |
  • पशुधन सहायक में आवेदन करने के लिए आपकी आवेदन फिस 850/रु. रखी गई हैं |

तीनो पदो में भिन्न आवेदन शुल्क हैं इसलिए आपको आपने पद के आनुरूप आवेदन करना हैं बाद में आपको आवेदन शुल्क वापस नही मिलेगा |

चयन पक्रिया

इस भर्ती में आपका चयन मेरिट के आधार पर इंटरव्यू होगा जिसमे सभी ओरिजनल डोकुमेंट वेरीफाई होगे इसके बाद आपका चयन होगा इसमे आपको 100 रु./ का स्टाम्प पेपर पर नोटेरी करवाकर डाक के माध्यम से संस्थान के पते पर भेजना होगा | तभी आपका चयन होगा और आप इस भर्ती के योग्य हो जाएगे |

आवेदन प्रक्रिया

  • सबसे पहले ओफ्फिसल वेब साईट pashupalanprabandhan.com पर जाये
  • इसके बाद पशुपालन साईट ओपन करे
  • फॉर्म को पूरा भर दे
  • भरने के बाद सबमिट कर दे
  • आवेदन शुल्क जमा करवाए
  • दस्तावेज अपलोड करे
  • फ़ाइनल सबमिट कर दे
  • आपना आवेदन फॉर्म डाउनलोड करे |

पशुपाल में आने आने वाली आगामी भर्तिया

  • गोबर गैस संयंत्र योजना
  • पशुबीमा योजना
  • सूअर पालन फामष
  • मधुमक्खी पालन फामष
  • मुगी पालन फामष
  • बकरी पालन फामष
  • जैविक योजना
आधिकारिक वेब साईट यहाँ किल्क
आधिकारिक नोटिफिकेशन यहाँ किल्क
अप्लाई साईट यहाँ किल्क
होम साईट यहाँ किल्क
पशुपालन भर्ती कितने पदों पद निकली हैं ?

2219 पदों पर निकली हैं

पशुपालन भर्ती में आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या हैं ?

10 अक्टूम्बर 2024